परमाणुओं
सूर्य के प्रकाश का स्पेक्ट्रम होता है
(a)सतत
(b) रैखिक स्पेक्ट्रम
(c)काली रेखा का स्पेक्ट्रम
(c)काली मिट्टी का स्पेक्ट्रम
Ans-(a)
हाइड्रोजन परमाणु की प्रथम बोहर कक्षा में इलेक्ट्रान की ऊर्जा -13.6eV है उसकी दूसरी बोहर कक्षा में इलेक्ट्रान की ऊर्जा होगी
(a)-3.4eV
(b)-6.8eV
(c)-27.2eV
(d)+3.4eV
Ans-(a)
Z परमाणु क्रमांक वाले परमाणु की किसी दी गई कक्षा में इलेक्ट्रान की ऊर्जा अनुक्रमानुपाती होती है
(a)Z
(b)Z2
(c)Z-1
(d)Z-2
Ans-(b)
मोसले का सूत्र है
(a)v∝(Z-1)
(b)v2∝(Z-1)
(c)v∝(Z-1)2
(d)v∝1/(Z-1)2
Ans-(c)
नाभिक की त्रिज्या की कोटि है
(a)10-14 मीटर
(b)10-15 मीटर
(c)10-16 मीटर
(d)10-18 मीटर
Ans-(a)
X-किरणों के गुण वैसे ही है जैसे
(a)α-किरणों के
(b)β-किरणों के
(c)γ-किरणों के
(d)कैथोड किरणों के
Ans-(c)
किरणों के तरंगदैर्ध्य का क्रम होता है
(A)1सेमी
(b)1मीटर
(c)1 माइक्रोन
(d)1Å
Ans-(d)
हाइड्रोजन परमाणु में निम्नतम ऊर्जा स्तर में इलेक्ट्रान का कोणीय संवेग होता है
(a)h/π
(b)h/2π
(c)2π/h
(d)π/h
Ans-(b)
निम्न में सर्वाधिक भेदकता वाली किरणों की तरंगदैर्ध्य है
(a)2Å
(b)4Å
(c)6Å
(d)8Å
Ans-(a)
हाइड्रोजन परमाणु की मूल अवस्था में ऊर्जा -13.6eV है| n=5 ऊर्जा स्तर में इसकी ऊर्जा होगी
(a)-0.54eV
(b)-5.4eV
(c)-0.85eV
(d)-2.72eV
Ans-(a)
हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है
(a)लाइमन श्रेणी
(b)बामर श्रेणी
(c)पाश्चन श्रेणी
(d)ब्रैकट श्रेणी
Ans-(b)
रिडबर्ग नियतांक विमा है
(a)[M0L-1T0]
(b)[M0L0T-1]
(c)[M0LT-1]
(d)[ML2T-1]
Ans-(a)
निम्न में से कौन सी श्रेणी विधुत चुंबकीय स्पेक्ट्रम के पराबैगनी भाग में पायी जाती है
(a)लाइमन
(b)बामा
(c)पाश्चन
(d)ब्रैकट
Ans-(a)
विधुत चुंबकीय स्पेक्ट्रम के किस भाग में हाइड्रोजन की लाईमन श्रेणी पायी जाती है
(a)X-किरण
(b)दृश्य
(c)अवरक्त
(d)पराबैगनी
Ans-(d)
हाइड्रोजन के लिए बोहर की स्थाई कक्षा की त्रिज्या r है बोहर की द्वितीय कक्षा की त्रिज्या है
(a)r
(b)r/2
(c)2r
(d)4r
Ans-(d)
हाइड्रोजन स्पेक्टम की कौन सी श्रेणी अवरक्त भाग में नहीं पड़ती है
(a)हम्फ्रीस श्रेणी
(b)फुण्ड श्रेणी
(c)ब्रैकेट श्रेणी
(d)लाईमन श्रेणी
Ans-(d)
किसी नमूना का परमाणु क्रमांक Z तथा द्रव्यमान संख्या A है इसके परमाणु में न्यूट्रॉन की संख्या होगी
(a)A
(b)Z
(c)A+Z
(d)A-Z
Ans-(d)
Comments
Post a Comment